January 13, 2025

ओल्ड फरीदाबाद की 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से बदलेगी तस्वीर

Faridabad/Alive News: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रविवार को 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के गढ़ी मोहल्ला चौक में किया गया, जहां सड़क निर्माण, सीवर लाइन मेंटेनेंस एवं निर्माण, ट्यूबवेल के कार्य और पार्कों के सौंदर्यीकरण से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल लगातार अपने मंत्रालय और फरीदाबाद क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं और उन्नति के लिए सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास के सिद्धांतों पर काम कर रहे हैं। 27 जनवरी को इस सरकार के 100 दिन पूरे होंगे और विपुल गोयल का लक्ष्य है कि इस अवसर पर अपने विभाग और क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत कर एक पारदर्शी प्रशासन का उदाहरण पेश करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार पूरी हरियाणा सरकार इसी नीति पर काम कर रही है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जनता ने मुझे राजनीति के लिए नहीं, उनकी सेवा के लिए चुना है। यह उनका धर्म है कि वह जनता के प्रति समर्पित रहकर हर वह कार्य करें जो संभव है और उन कार्यों को भी संभव बनाए जो अभी कठिन प्रतीत होते हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि जिस प्रकार चुनाव में उन्होंने अपार समर्थन और विश्वास जताया, वैसा ही आशीर्वाद और सहयोग भविष्य में भी बनाए रखें। आपके सहयोग से मैं हर दृष्टिकोण से फरीदाबाद को बेहतर बनाकर ‘उत्कृष्ट फरीदाबाद’ का निर्माण करूंगा।