January 23, 2025

पानी और बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने रोड़ किया जाम, अधिकारियों के खिलाफ जम की नारेबाजी

Faridabad/Alive News : पिछले छह दिन से बिजली और पानी की समस्या से परेशान जीवन नगर पार्ट 2 के लोगों ने रविवार को भारी संख्या में सड़को पर उतर कर बिजली निगम व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस दौरान गुस्साए लोगों ने सोहना रोड़ को घंटो जाम रखा। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लोगों ने जाम नहीं खोला। इस वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी और सैकड़ों लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे।

छह दिन से ठप पड़ा बिजली और पानी
जीवन नगर पार्ट 2 के स्थानीय निवासी मनोज, मंजू और विनोद ने बताया कि जीवन नगर में पिछले छह दिन से बिजली और पानी की आपूर्ति बिल्कुल ठप है। लोगों को पानी खरीद कर गुजारा करना पड़ रहा है। टैंकरों से पानी की सप्लाई हो रही है। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग गई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसके अलावा बिजली कटौती से भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इलाके में कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है। ऐसे में लोगों को आज मजबूरन सोहना रोड़ जाम करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने प्रयास करने लगी। लेकिन लोग नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे।

कई घंटे रोड़ रखा जाम
पुलिस के समझाने के बाद भी लोगों ने कई घंटे रोड़ जाम रखा। रोड़ जाम होने की वजह से चारों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों ने वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया। इसकी वजह से वाहन चालक कई घंटे जाम में फंसे रहे। इसके अलावा स्थानीय निवासियों ने बताया कि जीवन नगर पार्ट 2 की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी लबालब भरा हुआ है। जिसमें आए दिन वाहन चालक गिरकर चोटिल होते हैं। लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों से लेकर विधायक को कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ है।