December 24, 2024

मूलभूत सुविधा न मिलने पर सेक्टर के लोगों ने निगमायुक्त को घेरा

Faridabad/Alive News : पिछले कई माह से सीवर ओवरफ्लो, टूटी सड़कों और बंद स्ट्रीट लाइटों की समस्या से परेशान वार्ड 34 के विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए प्रधानों ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया को ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की। इसके अलावा सेक्टर प्रधानों ने बताया कि इससे पहले भी वह कई बार निगम अधिकारियों और स्थानीय विधायक को सेक्टर की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है।

आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज और हरीश ने बताया कि वार्ड 34 के विभिन्न क्षेत्रों में सीवर ओवरफ्लो के कारण मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। जिसके कारण पूरे इलाके में बदबू फैली रहती है। बच्चों और बुजुर्गों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सड़क पर महीनों तक गंदा पानी भरे रहने के कारण सीमेंटेड सड़क जर्जर हो चुकी है। वही स्ट्रीट लाइट ना जलने की वजह से वाहन चालकों को सड़क के गड्ढे नजर नहीं आते। जिसके कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

वही सेक्टर 8 केआरडब्ल्यू प्रधान अरुण चौहान ने बताया कि उनके सेक्टर में पिछले कई सालों से पेयजल किल्लत, सीवर ओवरफ्लो और स्ट्रीट लाइट की समस्या बनी हुई है। लेकिन जब वह नगर निगम आयुक्त को इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने सभी कंपनियों का टेंडर खत्म होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। साथ ही जब लोगों ने एक्सियन और एसडीओ से समस्या के समाधान कराने की बात कही गई तो उन्होंने भी कई विभागों का कार्य एक व्यक्ति को सौंपने की बात कह कर चलते बने।

ऐसे में सभी आरडब्लूए प्रधानों ने नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध भारी रोष व्यक्त किया और अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया।