Faridabad/Alive News : सेक्टर 55 संघर्ष समिति के लाेगों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौपा और समाधाान कराने की मांग की। लोगों ने कैबिनेट मंत्री से कहा कि क्षेत्र की समस्या को लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नहीं है। इससे जनता के बीच सरकार की छवि खराब हो रही है।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के सामने ज्ञापन में अपनी दस मांगो को रखा है। जिसमें बल्लभगढ़ से सोहना की ओर जाने वाली रेलवे फ्लाईओवर को डब्बल करने, बल्लभगढ़ से लेकर पाली चौक तक टोल रोड पर डिवाइडर बनाकर सड़क के बीचोबीच में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए। फायर ब्रिगेड के लिए बनाई गई इमारत में उप तहसील गोच्छी कार्यालय को स्थानांतरित किया जाए।
नगर निगम सेक्टर 25 के भूमिगत जल भंडारण टैंक की पूरी तरह सफाई और मरम्मत करवाकर वहां हो रही लीकेज को बंद करवाया जाए। जलघर सेक्टर 25 में बने हुए ओवरहेड वॉटर टैंक से सेक्टर-55 में पानी की सप्लाई चालू करवाई जाए। सेक्टर 25 गुडगांव कैनाल पुल से लेकर सेक्टर 55 व 56 गुड़गांव कैनाल पुल तक सेक्टर 55 के ठीक पीछे गुड़गांव नहर और सेक्टर -55 सीमा के बीच में खाली वन विभाग की भूमि को समतल करवा कर पौधशाला विकसित की जाए। जिससे नशेड़ियो, असामाजिक लोगों, विषैले जीव-जंतुओं और चोर उच्चकों से छुटकारा मिले।
सेक्टर 55 से गुड़गांव, सराय काले खां, ग्रेटर फरीदाबाद, एम्स, आईएसबीटी और सफदरजंग के लिए सिटी बसें चलाई जानी चाहिए। सेक्टर 55 में सामुदायिक भवन के साथ स्वास्थ्य केंद्र डिस्पेंसरी का निर्माण यथाशीघ्र करवाया जाए और पोलियो क्लिनिक की इमारत में सभी बीमारियों के उपचार की व्यवस्था करवाई जाए। सेक्टर 56 में सभी सरकारी स्कूलों के लिए आरक्षित भूखंडों पर भवनों का निर्माण करवा कर क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा का उचित प्रबंध करवाया जाए। सेक्टर-56 में 66 केवी सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाए। जिससे वार्ड 1, 2 और 3 में निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई हो सके।