December 26, 2024

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 3.85 करोड़ के पार, ओमिक्रॉन के आए 9692 मामले

New Delhi/Alive News : कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जिस केरल मॉडल की चर्चा पूरे देश में थी, वह ओमिक्रॉन की तीसरी लहर में ध्वस्त होता दिखाई दे रहा है। यहां संक्रमण दर 37.18 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं एक सप्ताह की औसत दर 29.55 है। राज्य में एक लाख 68 से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं। इसमें सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि केरल में भर्ती मरीजों 3.08 प्रतिशत ही हैं, लेकिन अब यह संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।

स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.85 करोड़ के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कोरोना से 3,85,66,027 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9692 पहुंच गई है।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना प्रोटोकॉल में छूट देने जा रही है। सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। साथ ही निजी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।