December 27, 2024

नया प्रोडक्ट एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा: चौ. विरेंद्र सिंह

Faridabad/Alive News: नीलम बाटा रोड स्थित एक निजी होटल में फरीदाबाद की विभिन्न एसोसिएशन ने मास्टर ऑफ सांईस (रिसर्च) आईआईटी दिल्ली चौधरी विरेंद्र सिंह साथ बैठक की। आईआईटीयन विरेंद्र सिंह वह युवा है जिन्होंने 5जी को विश्व का बेस्ट प्रोडक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

इस बैठक से पहले लाइव म्यूजिक और कॉमेडी का दौर चला। इसमें राजू श्रीवास्तव के विद्यार्थी रहे अमित गुप्ता के ग्रुप ने परफॉरमेंस दी।मास्टर ऑफ सांईस (रिसर्च) आईआईटी दिल्ली चौधरी विरेंद्र सिंह ने आए हुए सभी उघोगपति, व्यापारी, सीए, अधिवक्ता, डाक्टर्स और पत्रकारों को नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है इसमें नए उघमियों को अपने व्यवसाय को बढाने में अवसर प्रदान किया जा रहा हैं। विरेंद्र सिंह ने बताया कि नए उद्यमियों को एक प्लेटफार्म दिया जा सकेगा और उन्हे अपना प्रोडक्ट मार्केट में लाने के लिए तकनीकी सहायता दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि उद्यमियों को फरीदाबाद में ही ये प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में चौधरी वीरेंद्र सिंह ने अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोडक्ट एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में फरीदाबाद का नाम रोशन करेगा। इस प्रोडक्ट की किमत सभी छोटे-बडे उद्यमी की पहुंच तक रहेगी।

इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन फरीदाबाद, टूल्स एंड मरचेन्टस एसोसिएशन, ऑयरन एंड स्टील एसोसिएशन, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसो. के सदस्य, डीस्ट्रीक्ट टैक्स बार एसोसिएशन, सेशनन एंड डीस्ट्रीक्ट काेर्ट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ और फरीदाबाद, फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन, कैमिकल एसोसिएशन, रोटरी ब्लॅड बैंक सेक्टर-9, मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड, राजस्थान सेवा सदन, इंटरनेशनल योग शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट टैक्स बार एडवोकेट, मीमीक्री आरटीस्ट एसोसिएशन मौजूद रही।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक महेश गोयल, माडर्न संस्कृति स्कूल के प्रधानाचार्य सतेंद्र सौरोत, उघोगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बजाज, डॉ पुनिया हसीजा, डॉ ललित हसीजा, जादूगर सीपी यादव, दूलीचंद शर्मा और भगवान दास गोयल मौजूद रहे।