Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों की अनुपालन फरीदाबाद नगर निगम द्वारा शुरू की जा चुकी है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण ने जानकारी देते हुए बताया किनिगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों अनुसार शहर की सड़कों में दिखाई देने वाले गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है। एनआईटी क्षेत्र में भी सड़कों में दिखाई दे रहे गड्ढों को भरा जा रहा है हार्डवेयर प्याली रोड पर डबुआ मंडी की तरफ से आ रहे अप्रोच रोड से गड्ढों को भरे जाने का कार्य शुरू हो गया है।
इससे पूर्व भी बल्लबगढ़ में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका था और वह भी जारी है। निगम कमिश्नर ए मोना निवास के मार्गदर्श में नगर निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच सड़क के गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाने के लिए प्रयासरत है।