January 22, 2025

फरीदाबाद : अपने दोनों बच्चों का गला घोटकर खुद फांसी के फंदे से लटकी थी मां, पढ़िए खबर

शादी में बाधक बनी पांच साल की बेटी, मां ने कर डाली हत्या

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के भूपानी थाना एरिया के बदरपुर-सैदपुर गांव में महिला रजनी और उसके दो बच्चों अंकिता व रुद्र की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के दौरान दोनों मासूमों के गले पर निशान मिले हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि मौत को गले लगाने से पहले रजनी ने अपने दोनों बच्चों का गला घोंटा। बाद में खुद भी फंदे पर झूल गई। लेकिन ऐसी क्या परिस्थितियां बनी कि रजनी ने यह कदम उठाया, यह फिलहाल अभी राज बना हुआ है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने मंगलवार को बीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिवार के हवाले कर दिए। परिजनों ने फरीदाबाद में ही शवों के अंतिम संस्कार कर दिए। पुलिस रजनी द्वारा उठाए गए कदम की पड़ताल में जुटी है। बिहार के लखीसराय से दिल्ली पहुंचा परिवार मानने को तैयार नहीं था कि रजनी ऐसा कदम उठा सकती है। रजनी के भाई सुमित ने अपने जीजा पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं जताया है। उसका कहना है कि जीजा और बहन के बीच मधुर संबंध थे। परिवार हंसी-खुशी जीवन जी रहा था। कोई कर्ज भी नहीं था। यहां तक उसकी बहन अपने पति राहुल के साथ बेहद खुश थी। ऐसा क्या हुआ कि उसने यह कदम उठाया।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रजनी के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। बुधवार को उसके मोबाइल की सीडीआर भी आ जाएगी। इसके बाद पता चलेगा कि रजनी ने आखिरी बार किससे बात की थी। इसके अलावा वह किन-किन लोगों के संपर्क में थी। सीडीआर की पड़ताल के बाद शायद पुलिस रजनी और उसके बच्चों की मौत के राज से पर्दा उठा सके। बता दें कि रविवार को भूपानी स्थित बदरपुर-सैदपुर गांव में रजनी व उसके दो बच्चों अंकिता व रुद्र की लाश घर से मिली थी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। माना जा रहा है कि रजनी ने दोनों बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।