January 22, 2025

नाबालिग लड़की के घर में घुसकर बदमाशों ने की छेड़छाड़, बचाव के लिए आए मामा और भाई पर भी किया हमला

Ballabgarh/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित सुभाषनगर के एक मकान में पांच अज्ञात बदमाश घुस आए और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगे। नाबालिग के शोर मचाने पर घर पर ही सोए हुए उसके भाई व मामा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने चाकू, लाठी-डंडे से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने पास के ही एक प्राईवेट अस्पताल भर्ती कराया है।

पीड़िता का कहना है वह सुबह में घर के आंगन में कुर्सी पर बैठी थी। तभी बदमाश जबरदस्ती घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। इतनी ही देर में शोर सुनकर पास में सोए हुए भाई और मामा की नींद खुली। जब दोनों बचाने के लिए उठे तब तक बदमाशों ने उन पर चाकू, लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

हमले में पीड़िता के भाई करण को सिर में तथा मामा राहुल को पैर व हाथ में चाकू लगे है। दोनों के गंभीर रूप से घायल होने पर मानवता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने आदर्शनगर थाने में मुकदमा दर्ज़ करा दिया है। पुलिस तत्काल प्रभाव से मामले की जांच में जुट गई है।