January 23, 2025

नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शुक्रवार शाम नाटक पात्र ‘विद्रोही का मंचन’ किया गया। सेक्टर 12 स्थित एचएसवीपी कंवेंशन सेंटर में आयोजित इस नाटक में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

संभार्य , सर्वोदय फाउंडेशन औऱ नगर निगम मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन कर रहे हैं। शुक्रवार को इवेंट अपने 65 दिन पूरे कर चुका है। 65वें दिन शाम को नाटक पात्र विद्रोही का मंचन किया गया। नाटक में जात – पात का भेदभाव न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश बड़े ही अनोखे ढंग से दिया गया। नाटक में बताया गया कि जब प्रकृति अपनी किसी चीज को लेकर कोई तुलना नहीं करती, तो लोग जात – पात की तुलना में क्यों बंधे हुए हैं।

नाटक में पृथ्वी साहनी, सर्वेश डागर, नरेश ठाकुर, रूपाली शर्मा, अजय कुमार, रोबिन कुमार, कुलदीप सिंह, वरुण पासी व नेहा प्रजापति ने अभिनय किया। अभिषेक राजपूत ने लाइटिंग, आकाश शर्मा व कुलदीप ने संगीत में सहयोग दिया। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि 2 जून से शुरू हुआ यह इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा।

इवेंट के तहत रविवार को नाटक लुकाछिपी की मंचन होगा। वहीं, अगले सप्ताह समापन के दौरान लगातार चार दिन बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे। बाकी दिनों में अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सिंह सोरोत, रविंद्र फौजदार, पुरुषोत्तम सैनी, सुनीता, राजकुमार मौजूद रहे।