Faridabad/ Alive News : जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक हरियाणा के नगर निकाय एवं सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर की अध्यक्षता में 21 दिसम्बर 2017 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर के सभागार में आयोजित की जायेगी।
उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि इस बैठक में निर्धारित कुल 19 परिवादों को सुनवाई के लिए शामिल किया जायेगा। ये परिवाद तहसीलदार बल्लबगढ़, जिला वरिष्ठ नगर योजनाकार, पुलिस आयुक्त, जिला कल्याण अधिकारी, उपश्रमायुक्त, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अभियन्ता पंचायती राज, नायब तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, अधीक्षण अभियन्ता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड, बल्लबगढ़ से सम्बन्धित हैं।
उन्होंने बताया कि बैठक में मंत्री ग्रोवर उक्त परिवादों की सुनवाई करके इनका मौके पर ही समाधान करेंगे। इनके अलावा जिला के कई अन्य शिकायतकर्ताओं द्वारा बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सफाई, पार्क, सुरक्षा व अवैध कब्जों आदि से सम्बन्धित रखी जाने वाली आम शिकायतों की भी बैठक में सुनवाई की जायेगी