May 7, 2024

कम गुणवत्ता की दवा बनाने पर लोक अदालत ने लगाया दस-दस हजार रूपये का जुर्माना

Faridabad/ Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गत 9 दिसम्बर को जिला न्यायालय परिसर सैक्टर-12 में आयोजित की गई जिला स्तरीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्तर्गत मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी तरूण सिंघल की अदालत ने कृषि सम्बन्धी दवा निर्माता एसडीएस रामसाईड्स कम्पनी व डीलर अजीत खाद भण्डार छायंसा पर कम गुणवत्ता वाली दवाई बनाने व बेचने के जुर्म में दस-दस हजार रूपये का जुर्माना किया है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के जिला कृषि उप निदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि उनके विभाग के गुण नियंत्रण निरीक्षक, फरीदाबाद केसरीदत्त ने उक्त कम्पनी द्वारा निर्मित कृषि दवाई प्रीफेनोफोस 40 प्रतिशत जमासाईरमेथ्रीन 40 प्रतिशत ई.सी. का सैम्पल लिया था। उनके परीक्षण के दौरान यह सैम्पल मिस ब्राण्डिड व कम गुणवत्ता का पाया गया।

मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में लम्बित थी। उक्त लोक अदालत की कार्यवाही के फलस्वरूप सीजेएम सिंघल की कोर्ट ने यह जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। अदालत के निर्णय के फलस्वरूप जिले में कृषि सम्बन्धी दवा निर्माता व विक्रेता डीलर और अधिक सचेत होकर कार्य करेंगे।