January 24, 2025

कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम साबित हो रही मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना: एडीसी

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित हो रही है।

योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है।

इस मेले में लगभग 18 विभाग, जिनमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम निदेशालय, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोजगार विभाग हरियाणा, मंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबाद, उद्यान विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज हरित मत्स्य पालन विभाग हरियाणा कौशल विकास द्वारा कोई भी कैंडिडेट जो किसी भी रीजन से अपनी पढ़ाई लगातार नहीं कर पाया है उनको हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा 3 से 6 महीने के फ्री कोर्स करवाए जाते हैं और उनको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागों की योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डीआरओ विजेंद्र राणा, सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमजीजीए आशीष जैन, नायब तहसीलदार तिगांव अजय कुमार इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे