December 27, 2024

सरकार के नेता शहीदों की प्रतिमाओं का लोका अर्पण कर भूले, भगत सिंह चौक साफ- सफाई के अभाव में हुआ बदहाल

Faridabad/Alive News : अगर कोई नेता, मंत्री या अधिकारी यह कहे कि उन्हें अपने शहीदों का सम्मान करना आता है, तो यह बात गलत नहीं है। शहीदों ने भले ही देश की आजादी के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी हो लेकिन अधिकारी और नेता उनके नाम पर बने शहीद स्मारकों, शहीद पार्कों और चौक-चौराहों की देखभाल करने में असमर्थ ही रहे है। कुछ ऐसे ही हाल फरीदाबाद के एनआईटी-5 शहीद भगत सिंह गोल चक्कर के है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हाल ही में इस गोल चक्कर का नवीनीकरण किया गया है साथ ही गोल चक्कर को आकर्षक बनाने के लिए शहीद भगत सिंह, सूखदेव और राजगुरू की तीन नई प्रतिमाएं भी स्थापित की गई है। लेकिन देखभाल के अभाव में यह प्रतिमाएं अभी से बदहाली का शिकार होने लगी हैं।

दरअसल, यह गोल चक्कर एनआईटी शहर के मुख्य चौराहों में से एक है। लेकिन जब इसका नवीनीकरण किया गया तो सबसे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बड़खल विधायक सीमा त्रिखा गोल चक्कर पर लगी शहीदों की प्रतिमाओं का लोकार्पण करने पहुंचे। लेकिन गोल चक्कर पर स्थापित प्रतिमाओं की सुरक्षा और साफ-सफाई के लिए कोई कर्मचारी अभी तक नियुक्त नही किया।

लोकार्पण की जल्दी, शहीदों की नही लगी नेम प्लेट
स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने गोल चक्कर के निर्माण का टेंडर एल एण्ड टी कम्पनी को सौंपा हुआ है। फिलहाल, अभी गोल चक्कर का निर्माण कार्य एल एण्ड टी कम्पनी की देखरेख में किया जा रहा है। लेकिन फरीदाबाद के नेताओं और मंत्रियों को गोल चक्कर स्थापित की प्रतिमाओं लोकार्पण करने की जल्दी पडी थी कि अभी एल एण्ड टी कम्पनी द्वारा चौक पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं के आगे उनके नाम की प्लेट तक नही लगाई थी कि नेता लोकार्पण (उद्घाटन) करने पहुंच गए।

अब एनआईटी गोल चक्कर का आलम यह है कि शहीदों की प्रतिमाओं के आगे नेम प्लेट न लगे होने से लोग सूखदेव और राजगुरू की प्रतिमा के बीच फर्क नही कर पा रहे है।

शहीदों की प्रतिमा धूल मिट्टी में
एलएण्डटी कंपनी द्वारा अभी चौक का अधूरा निर्माण कार्य पूरा किया जाना बाकी है। लेकिन उद्घाटन के कई दिन बीतने के बाद भी नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा चौक पर बनी प्रतिमाओं की सुरक्षा और साफ- सफाई के लिए कोई कर्मचारी नही नियुक्त किया। शहीदों की प्रतिमाओं की अनदेखी के कारण लोकार्पण (उद्घाटन) समारोह के दौरान पहनाई गई फूल मालाएं सूखने के बाद भी शहीदों के गले में पड़ी हुई है। वहीं चौक पर सुरक्षाकर्मी न होने के कारण शाम ढ़लते ही असामाजिक तत्व ने शहीद गोल चक्कर को अपना अड्डा बना रहे है।

क्या कहना है विधायक का
अगले पांच साल तक शहीद भगत सिंह चौक की सुरक्षा और साफ- सफाई की जिम्मेदारी एलएंडटी कंपनी के पास है। अभी चौक का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। जो भी कमियां रह गई है उन सभी को जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा।
सीमा त्रिखा, बड़खल विधायक।