January 23, 2025

जांच कमेटी ने डॉक्यूमेंट्री विवाद की रिपोर्ट डीयू कुलपति को सौंपी

New Delhi/Alive News: बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे की रिपोर्ट 7 सदस्य कमेटी ने डीयू के कुलपति को सौंप दी है। हालांकि, अभी मामले की जांच निरंतर जारी है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई संभव है।

क्योंकि आर्ट्स फैकेल्टी में 27 जनवरी को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर विश्वविद्यालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ छात्रों ने हंगामा किया था। कुछ छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री दिखाने की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को ऐसा करने से रोक दिया। इस बात से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।

इस दौरान निकाले गए विरोध मार्च के दौरान करीब 24 छात्रों को हिरासत में लिया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। मामले की जांच के लिए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने डॉ रजनी अब्बी की अध्यक्षता में एक 7 सदस्य समिति का गठन किया था। इस कमेटी को 30 जनवरी शाम 5 बजे तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था। कमेटी को कैंपस में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा भी सौंपा गया। कमेटी की अध्यक्ष प्रोफेसर ने बताया कि हमने रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को भेज दी है। रिपोर्ट में क्या सिफारिश की गई है इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। मामले की जांच की जाएगी जो भी कार्रवाई होगी उस पर कुलपति फैसला लेंगे।