Mumbai/Alive News : इनकम टैक्स मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इनकम टैक्स के अधिकारियों की टीम दूसरे दिन भी सोनू सूद के घर पर सर्वे के लिए पहुंच गई है. बुधवार की तरह आज भी आयकर विभाग की टीम सोनू सूद के घर पर सर्वे कर रही है.
सोनू सूद के घर पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची
बुधवार को इनमक टैक्स की टीम ने सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया था. सूत्र को मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है. सोनू सूद के घर किए जा रहे सर्वे पर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद का सपोर्ट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.@SonuSood जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था.
लोगों के मसीहा बने हैं सोनू सूद
सोनू सूद का अभी तक इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. देखना होगा दो दिन के सर्वे के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम किस नतीजे पर पहुंचती है. सोनू सूद ने पैनडेमिक के वक्त हजारों लोगों की मदद कर उनके मसीहा बने हैं. सोनू को उनकी एक्टिंग के अलावा उनके नेक कामों की वजह से लोकप्रियता मिली है. वे जहां जाते हैं लोगों की भीड़ मदद की गुहार लगाने के लिए वहां इकट्ठा हो जाती है. सोनू के घर के बाहर का भी यही हाल है.
लोगों के मसीहा बने सोनू सूद अभी भी उनकी मदद के लिए हर वक्त तत्पर रहते हैं. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे. सोनू सूद की ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. सोनू सूद हिंदी के अलावा साउथ की मूवीज में भी काम करते हैं.