April 2, 2025

गुर्जर समाज का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली – राज्य मंत्री

गांव बड़ौली में गुर्जर समाज के महासम्मेलन का आयोजन

Palwal/Alive News : गांव बड़ौली में रविवार को गुर्जर समाज के राष्ट्रीय स्तर के महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने शिरकत की। राज्य मंत्री राजेश नगर का महासम्मेलन पर पहुंचने पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस महासम्मेलन में मुख्य रूप से गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर सहित प्रदेश और देश भर के विभिन्न राज्यों से आए नेताओं सहित गणमान्य जन शामिल रहे।

ये भी पढ़े : मंत्री राजेश नागर ने किया गुर्जर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन

जिला में बैंसलात के बड़े गांव बड़ौली में आयोजित महासम्मेलन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली रहा है। आज भी गुर्जर समाज के लोग हर क्षेत्र में देश के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में तेरहवीं को कम दिनों की करने को लेकर बात उठ रही है। यदि इस पर सभी सरदारी के लोग सहमत हो तो 7 दिन की भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पहले साधनों के अभाव और पत्री-चिट्ठी के माध्यम से सूचना जाने में अधिक समय लगता था इसलिए 13 दिन तक बैठना पड़ता था, लेकिन अब फोन के माध्यम से सूचना जल्दी पहुंच जाती है। इसके अलावा अब साधनों का भी अभाव नहीं रहा है, इसलिए अगर समाज के लोग सहमत हो तेरहवीं को सात दिन भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं, यदि किसी को कोई परेशानी आए तो वह बेझिझक उनसे आकर मिल सकता है।

ये भी पढ़े : फरीदाबाद जल्द ही एनसीआर का बेस्ट शहर बनेगा: मंत्री राजेश नागर

इस अवसर पर गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर मेबी गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास को बताया। तंवर ने समाज के वीर सपूतों को याद करते हुए युवाओं को उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।