December 23, 2024

हाईकोर्ट ने वेटरनरी सर्जन भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट पर लगाई रोक

Chandigarh/Alive News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती किए जा रहे वेटरनरी सर्जन के अंतिम परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस पद के लिए लिखित परीक्षा निर्धारित करने में अनियमितताओं व पेपर लीक होने के आरोप पर आयोग को नोटिस जारी कर जवाब देने का भी आदेश दिया है। हाई कोर्ट के जस्टिस ने यह आदेश रोहतक निवासी शुभम और 10 अन्य उम्मीदवारों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

याचिकाकर्ताओं ने पेपर कॉपी और पेपर लीक होने के मध्य नजर एचपीएससी द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी को रद्द करने और 15 जनवरी 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा को फिर से आयोजित करने के निर्देश देने की मांग की है। साथ ही पेपर लीक की जांच डीजीपी हरियाणा को सौंपने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने की भी मांग की है।

याचिका के अनुसार 11 दिसंबर 2022 को एचपीएससी ने पशुपालन और डेयरी हरियाणा विभाग में पशु चिकित्सा सर्जन के 383 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। उक्त पदों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 को हुई थी और 23 जनवरी को आयोग ने उत्तर कुंजी जारी की थी। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र में वेटरनरी सर्जन को महाराष्ट्र पशुधन विकास अधिकारी के रूप में जाना जाता है और 2017 में महाराष्ट्र सरकार ने एक परीक्षा आयोजित की थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार एचपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न में से 24 प्रश्न 2017 की महाराष्ट्र परीक्षा से सटीक कॉपी पेस्ट थे