Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से लापता हुए बोलने तथा सुनने में असमर्थ दिल्ली से लापता हुए 11 वर्षीय बच्चे को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाने है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 21 मई रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि मेवला महाराज पुर मेट्रो स्टेशन के आस पास करीब 11 वर्षीय बच्चा घूम रहा है जो बोलने तथा सुनने में असमर्थ है तथा जिसकी दिमागी हालात ठीक नहीं है। उपरोक्त सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन से रविंद्र व क्राइम ब्रांच कैट व सेक्टर 31 थाने की टीम पहुंची और बच्चे का मेडिकल कराकर प्रभात आश्रम भूपानी गांव में छोड़ा गया।
जहां टीम ने बच्चे से इशारो में भी बात करने की कोशिश की परन्तु बच्चे की दिमागी हालात ठीक नही हो पाने के कारण वो टीम के इशारों को भी नही समझ पा रहा था। उसके बाद टीम ने बच्चे की फ़ोटो तकनीकि माध्यम से आस पास के थाने चौकी और दिल्ली में भेजी। काफी समय पश्चात साउथ ईस्ट दिल्ली बदरपुर से AHTU से HC प्रशांत द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ये बच्चा दिल्ली जैतपुर का रहने वाला है और जिसकी गुमसुदगी की FIR जैतपुर थाने में दर्ज है। उसके बाद टीम ने जैतपुर थाने में सम्पर्क किया और इस केस के अनुसंधान अधिकार सब इंस्पेक्टर सत्यवान के पास बच्चे की फ़ोटो पहचान ली। जिसके बाद बच्चे के परिजनों के हवाले कर दिया गया।