December 24, 2024

स्कूटी देखकर बिगड़ी फेरी वाले की नीयत, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 85 ने वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। आरोपी की पहचान भुपानी गांव निवासी मोहम्मद राशिद के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 फरवरी को एक स्कूटी चोरी की। पीड़ित की शिकायत के आधार पर 3 फरवरी को भुपानी थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी रेहड़ी लगाने का काम करता है।

2 फरवरी को लगाते समय यह स्कूटी देखी थी और मौका पाते ही स्कूटी को चोरी कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ और कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।