April 6, 2025

हरियाणा में सरकार ने बढ़ाई संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या, इन जिलों में राजकीय स्कूल होंगे अपग्रेड

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 25 और राजकीय वरिष्ठ माघ्यमिक विघालय काे अब सरकार ने संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा मिल गया है। इन संस्कृति मॉडल स्कूलाें में छठी से 12वीं कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। प्रदेश में 193 संस्कृति मॉडल स्कूल पहले से चल रहे हैं। नई मंजूरी के साथ इन स्कूलाें की संख्या 218 हाे गई है। निदेशालय के निर्देशानुसार पहले से चल रहे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलाें काे ही संस्कृति मॉडल स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। अब इन 25 स्कूलाें काे सीबीएसई से संबध्द करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरु की जाएगी। नए 25 संस्कृति मॉडल स्कूल छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए हाेंगे।

यह इंग्लिश मीडियम स्कूल हाेंगे ताकि सरकारी स्कूलाें के बच्चाें के साथ कंपीटिशन कर सकें। संस्कृति माडल स्कूलाें में आधुनिक लैब के साथ – साथ कंप्युटर, हाईटेक उपकरण सहित सभी सुविधाएं हाेंगी, जाे कान्वेंट स्कूलाें में हाेती हैं। हरियाणा के जिन हलकाें में संस्क़ृति मॉडल स्कूल खुलने की मंजूरी मिली है उनमें पंचकूला जिले में पिंजाैर, समुनानगर जिले में बिलासपुर, कुरुक्षेत्र जिले में पिहाेवा, कैथल जिले में गुहला चीका, कलायत और सीवन, करनाल जिले में घराैंडा, जींद जिले में सफीदाें, उचाना नरवाना, फतेहाबाद जिले में घराैंडा, जींद जिले में सफीदाें, उचाना और नरवाना, फतेहाबाद जिले में भटटू कला और रतिया, सिरसा जिले में डबवाली और सिरसा, भिवानी जिले में लाेहारु व सिवानी, झज्जर जिले में बहादुरगढ़ और मातनहेल के सरकारी स्कूल शामिल हैं।

इसी तरह साेनीपत, हिसार, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले के फिराेजपुर झिरका में एक स्कूल काे संस्कृति माॅडल सीनियर सेंकेंडरी स्कूल बनाया गया है।