December 25, 2024

टूटी सड़कों को लेकर नाराज चल रहे विधायकों को मानने में लगी सरकार, विधायकों को देगी 25 करोड़ रूपये

Chandigarh/Alive News: हरियाणा की टूटी हुई सड़कों का मुद्दा लगभग सभी जनप्रतिनिधि उठा चुके है और कई बार मुख्यमंत्री के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके है। वहीं अब सरकार चुनाव करीब आने के साथ ही टूटी सड़कों को लेकर नाराज चल रहे विधायकों को मनाने में जुट गई है। अब हर विधायक को सरकार सड़कों के रिपेयर और उनके एक्सटेंशन के नाम पर 25 करोड़ रुपए दे रही है। राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस मद में सरकारी खजाने से 2,250 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इन विधायकों का पैसा हुआ स्वीकृत
सूबे के 17 विधायकों का 25 करोड़ रुपया स्वीकृत हाे चुका है। डिप्टी सीएम ने बताया कि 23 विधायक के आवेदन मुख्यालय आ चुके हैं, जिनकी स्वीकृति अगले सप्ताह हो जाएगी। बचे विधायकों को भी कहा गया है कि वह जल्द से जल्द अपना आवेदन दे दें, जिसके बाद उनका पैसा भी स्वीकृत कर दिया जाएगा।

विधायकों ने जताई नाराजगी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के सामने ही सत्ताधारी विधायकों ने टूटी सड़कों को लेकर नाराजगी जताई थी। हाल ही में चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को सीएम ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे। जिसके बाद सभी विधायक को सरकार की ओर से 25 करोड़ दिए जा रहे हैं।