Faridabad/Alive News: हरियाणा में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) का गठन अब विवादों में घिर गया है। इसको लेकर एक शिकायत मुख्यमंत्री नायब सैनी तक पहुंची है। जिसमें दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने हरियाणा के पुलिस कानून (2007) में सीआईडी नाम का कोई जिक्र नहीं है।
यह भी कहा गया है कि सीआईडी को इन्वेस्टिगेशन का अधिकार ही नहीं है तो फिर उसके नाम में इसे शामिल क्यों किया गया है। सरकार ने हाल ही में फरीदाबाद के पूर्व पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह को सीआईडी का चीफ लगाया है।
सौरभ सिंह 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं। सरकार में यह विभाग काफी अहम माना जाता है। इसी वजह से सीएम नायब सैनी ने इसे अपने पास रखा है।