December 24, 2024

स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आज जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

Faridabad/Alive News : आज कालेज में दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिसके बाद उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक कोर्स में विद्यार्थियों के दाखिले का सिलसिला शुरू हो जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने मेरिट सूची का कोई समय निर्धारित नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक मेरिट सूची जारी हो जाएगी।

बता दें, कि स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया का दौर एक से आठ अगस्त तक चला और दस्तावेज की जांच नौ अगस्त तक की गई है। अब उच्चतर शिक्षा विभाग शुक्रवार को मेरिट सूची जारी करेगा। इस बार मेरिट सूची अधिक जाने की उम्मीद है।इस बार जिले के राजकीय महाविद्यालयों की 5204 सीट के लिए 20992 आवेदन आए हैं। मेरिट सूची में शामिल होने वाले छात्रों के पास फीस भुगतान के लिए छह दिन का समय होगा। छात्र 13 से 18 अगस्त तक कभी भी फीस का भुगतान करके अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।

इस बार छात्र यूपीआई से फीस का भुगतान कर सकेंगे। राजकीय महाविद्यालयों में फीस केवल आनलाइन माध्यम से होगी, जबकि निजी महाविद्यालयों में आफलाइन एवं आनलाइन दोनों विकल्प रहेंगे। इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है। छात्र उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए कालेज के डिस्प्ले बोर्ड में भी मेरिट सूची लगाई जाएगी।