November 25, 2024

किसानों ने थाली चम्मच बजाकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : पिछले 80 दिनों से बल्लभगढ आईएमटी में धरने पर बैठे सैंकडों किसानों ने खाली थाली और चम्मच बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान आईएमटी में मुआवजा बढ़ाया जाने, प्लाट दिये जाने, और बच्चो को नौकरी

दिये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आईएमटी में चल रहे कंपनियों के निर्माण कार्य और चल रही कंपनियों बंद कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और अधिकारियों की होगी।

हाथों में खाली थाली और चम्मच लेकर बजाते हुए दिखाई दे रहे ये प्रदर्शनकारी बल्लभगढ के दर्जनों गांव के किसान है जिनकी जमीन आईएमटी में अधिगृहित की गई है जो पिछले 80 दिनों से बढा हुआ मुआवजा दिये जाने, प्लाट दिये जाने, और बच्चो को नौकरी दिये जाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, किसानों ने फरीदाबाद के सभी विधायक व मंत्रियों के दरवाजे खटखटा लिये हैं अब मजबूरन खाली थाली बजाकर सरकार को अपनी भूखे मरने की स्थिति के बारे में बता रहे हैं।