November 24, 2024

स्कूल खुलते ही बच्चों के चेहरे खिले, कोविड मानकों के साथ लगी कक्षाएं

Faridabad/Alive News: मंगलवार को लगभग डेढ़ महीने बाद दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल के गेट पर सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और अभिभावक सहमति पत्र चेक किया गया। चेकिंग के बाद ही विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश मिला।

दरअसल, शिक्षा निदेशालय की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही थी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां भी ऑनलाइन माध्यम से हो रही थी। कोरोना के मामले कम होते ही निदेशालय ने एहतियात के साथ दसवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दे दिए। दसवीं से बारहवीं के लिए स्कूल खुले बच्चो ने कोविड मानकों के साथ कक्षाएं ली।

इन नियमों की पालना जरूरी
स्कूलों में कोरोना के नियमों का विशेष ध्यान रखा गया। आदेशों के अनुसार 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचे। एक बेंच पर एक ही छात्र को बैठाया गया तथा सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया। स्कूल संचालकों की ओर से सभी कक्षाओं को सैनिटाइज भी किया गया। सभी के लिए मास्क अनिवार्य है।

क्या कहना है प्रिंसिपल का
लगभग डेढ़ महीने बाद स्कूल खुले है। स्कूल के गेट पर ही बच्चों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया गया। कोविड मानकों के साथ बच्चों ने कक्षाएं ली।
राजेश मदान, एल्पिस कॉन्वेंट स्कूल, जीवन नगर।

स्कूल में कोविड मानकों का पूरा ध्यान रखा गया। सुबह गेट पर ही सभी बच्चों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तथा अभिभावक सहमति पत्र चेक किया गया, इसके बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई। छुट्टी के बाद सभा कंक्षाओं को सेनिटाइज किया गया।
-परेश गुप्ता, प्रिंसिपल, मॉडल संस्कृति स्कूल, एनएच-3

स्कूल में बच्चों ने कोरोना के नियमों के साथ कंक्षाए ली है। छुट्टी के बाद सभा कंक्षाओं को सेनिटाइज किया गया। सुबह गेट पर ही सभी बच्चों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तथा अभिभावक सहमति पत्र चेक किया गया, इसके बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी गई।
-शेर मोहम्मद, प्रिंसिपल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुजेसर।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
स्कूलों में शिक्षा निदेशालय के आदेशों की पूरी तरह से पालना की गई। स्वयं स्कूल का जायजा लेकर सारी तैयारियां चेक की है। सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तथा अभिभावक सहमति पत्र चेक किया।
-रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।