January 24, 2025

सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सकों ने 14 वर्षीय बच्चे का ट्यूमर का किया सफलता पूर्व ऑपरेशन

Faridabad/Alive News : सर्वोदय अस्पताल के ईएनटी एवं रेडियोलाजी विभाग के चिकित्सकों ने 14 वर्षीय बच्चे के ट्यूमर का सफलता पूर्व ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवन दिया है। चिकित्सकों के अनुसार ट्यूमर नाक और मस्तिष्क के बीच में था। जो ऑपरेशन करने में काफी दिक्कत दे रहा था। सर्वोदय अस्पताल के डॉक्टरों के लिए बिना नुकसान पहुंचाए ट्यूमर को बाहर निकलना काफी चुनौती पूर्ण था।

वहीं, डा. रवि भाटिया ने बताया कि दीपक को दो वर्षों से सांस लेने में परेशानी और सिर दर्द रहता था। इसके अलावा नाक से लगातार खून आता रहता है। कुछ समय बाद ट्यूमर बढ़कर एक संतरे के जितना बड़ा हो गया था और चेहरा भी विकृत हो गया था। यह ट्यूमर चेहरे के अलावा मुंह, आंख और सिर को प्रभावित करता कर रहा था। आपरेशन के लिए सबसे पहले ट्यूमर को खून की आपूर्ति करने वाले सभी कोशिकाओं को एंजियोप्लास्टी के जरिये बंद किया गया। इसके बाद दूरबीन के जरिये आपरेशन किया गया।

उन्होंने बताया कि परंपरागत तरीके से पहले चीरे आसपास चीरा लगाना पड़ता और रक्त स्त्राव होता था। आपरेशन के दौरान सात से आठ लीटर रक्त की आवश्यकता होती थी, लेकिन दूरबीन से आपरेशन में ऐसा कुछ नहीं किया और आपरेशन सफल रहा।