January 24, 2025

टीजीटी अध्यापकों को लेकर न्यायालय में चल रहा विवाद सुलझा, जल्द शुरू होगी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीजीटी अध्यापकों को लेकर न्यायालय में चल रहा विवाद सुलझ गया है। सरकार जल्दी तीन हजार से अधिक टीजीटी की ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। जिलों में शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति के लिए डीईओ, डीईईओ को शक्तियां सौंपी जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार पहली से तीसरी कक्षा तक विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार मुफ्त किताबें उपलब्ध करवा दी गई हैं। वहीं चौथी से 8वीं तक के विद्यार्थियों को जुलाई माह तक पुस्तकें देने का लक्ष्य रखा गया है।

शिक्षा मंत्री के अनुसार पुस्तक वितरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जल्द विभाग की बैठक बुलाई जाएगी। जिन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां पर अस्थायी रूप से शिक्षक भेजे जाएंगे। एक वर्ष में शिक्षकों की नई भर्ती पूरी कर कमी दूर कर ली जाएगी। विद्यार्थियों को अब तक 3 लाख 7 हजार टैबलेट बांटे जा चुके हैं, शेष 2 लाख और टैब जल्द ही प्रदान किए जाएंगे।