January 24, 2025

डॉन बनने की चाहत ले डूबी, अब पुलिस की गिरफ्त में

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने अपराध नियंत्रण की ओर कदम बढ़ाते हुए आरोपी दीपू को हथियार के साथ पकड़ा और आरोपी का डॉन बनने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 5 महीने पहले वह एटा, उत्तरप्रदेश गया था और वहीं से किसी अनजान व्यक्ति से यह देसी कट्टा व जिंदा राउंड डॉन बनने की शुरूआत करने के लिए हवाबाजी दिखाने व अपने यार दोस्तों में रौब जमाने के लिए खरीदा था। पुलिस द्वारा विधि-सम्मत प्रक्रिया पूरी करने के साथ आरोपी को जेल भेज दिया गया।