January 24, 2025

हरियाणा में डेढ़ माह बीतने पर भी नहीं बदला नर्सिंग सिस्टर का पदनाम

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग सिस्टर का पदनाम बदलकर नर्सिंग ऑफिसर करने के आदेश दिए थे। लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी मेडिकल कॉलेजों की नर्सेज को इसका इंतजार है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिंग सिस्टर की फाइल आगे नहीं बढ़ पाई है। कॉलेज नर्सिंग एसोसिएशन ने डीएमईआर कार्यालय पर फाइल दबाने के आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पिछले कई साल से नर्सिंग एसोसिएशन पदनाम बदलने को लेकर आंदोलन रही है।

कॉलेज नर्सिंग एसोसिएशन की मांगों को मानते हुए हरियाणा सरकार ने 15 सितंबर को पदनाम बदलने को लेकर आदेश जारी किए थे। नए नियमों के तहत स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और मैट्रन सिस्टर का पदनाम चीफ नर्सिंग ऑफिसर नामित किया है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों की नर्सिंग एसोसिएशन ने बाकायदा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का धन्यवाद भी किया था। दूसरी ओर, पीजीआई रोहतक समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में तैनात नर्सिंग स्टाफ का पदनाम अभी तक नहीं बदला गया है। इनकी फाइल चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में भेजी गई है। तमाम प्रयासों के बावजूद डेढ़ माह बाद भी फाइल को मंजूरी नहीं मिल पाई है। मेडिकल कॉलेज नर्सिंग एसोसिएशन ने अब आंदोलन के साथ-साथ हड़ताल तक की भी चेतावनी दी है।