November 23, 2024

उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों की ली जानकारी

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बीती रात सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों के बारे में जानकारी ली। नशा-मुक्ति केन्द्र की स्थापना, बिस्तरों की संख्या, स्टाफ की तैनाती, नशा छुड़ाने से संबंधित दवाइयों इत्यादि की जानकारी ली।

उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र मे 10 मरीज भर्ती मिले। उपायुक्त ने सभी मरीजों से जाकर पूछा कि नशे की लत कैसे पड़ी और कहां से नशा लाते थे। अधिकतर मरीजों ने बताया कि संगति के कारण नशा की चपेट में आए और अब इसे छोड़ने के लिए दाखिल हुए हैं। इस दौरान मरीजों ने कहा कि उपचार को लेकर संतुष्ट हैं। उपायुक्त ने रेडक्रॉस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद उनका फॉलोअप जरूर लें। इसके अलावा यहां पर मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाएं।