November 17, 2024

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर उपयुक्त ने डॉ एमपी सिंह को किया सम्मानित

Faridabad/ Alive News: सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन हॉल में आयोजित वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के पर्व पर जिला फरीदाबाद के उपायुक्त समीर पाल सरो ने डॉ एमपी सिंह को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुलशन अरोड़ा, सचिव रेडक्रॉस बीबी कथूरिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर मनोज कौशिक और जिला उद्योग कार्यालय के जॉइंट डायरेक्टर अनिल चौधरी भी मौजूद थे।
डॉ एमपी सिंह रेगुलर डोनर रहते हुए अब तक 38 बार रक्तदान कर चुके हैं और एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला चंडीगढ़ से पूरे हरियाणा प्रदेश में रक्तदान की मुहिम को चलाने व लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकृत मोटिवेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। आईएसबीटीआई व नाको के माध्यम से पूरे राष्ट्र में रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करके आगाह कर रहे हैं। रक्तदान के क्षेत्र में डॉ सिंह को पहले भी राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार आईएसबीटीआई के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर युद्धवीर सिंह ख्यालिया आईएएस के द्वारा प्रदान किया जा चुका है। डॉ सिंह रेडक्रॉस बेस्ट सेंट जॉन के लाइफ मेंबर हैं. और सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के डिवीजनल सुपरिटेंडेंट है. डॉक्टर सिंह मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ से फर्स्ट ईयर के अधिकृत लेक्चरर है. इन्होने रक्तदान पर अनेकों राष्ट्रीय स्तर के जनरल लिखे हैं और पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित किए हैं रक्तदान की मुहिम को बढ़ाने व लोगों को जागरुक करने हेतु अधिकतर आर्टिकल अखबारों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई है. जिसमें सभी प्रिंट मीडिया का बहुत सहयोग मिला है जिसकी वजह से अधिकतर लोग जागरूक हो रहे हैं, और रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर सिंह ने अनेकों बार टेलीविज़न चैनल्स पर रेडियो पर भी रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. रक्तदान किसको करना चाहिए रक्तदान के क्या फायदे हैं और किस प्रकार से बीमारियों से मुक्त रहा जा सकता है, जिसकी विस्तृत जन-जागरण के कारण फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश में गत 3 वर्षों से प्रथम नंबर पर रहा है।