Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार नियम 134ए के तहत परीक्षा कल रविवार को होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि जिला में आठ परीक्षा केंद्र बनाए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को ही रोल नंबर माना जाएगा। वहीं परीक्षा 12 दिसंबर होने की सम्भावना जताई जा रही है।
बल्लभगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ में दूसरी से पांचवीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-3 में छठी से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी-3 में तीसरी, राजकीय गर्ल्स स्कूल में चौथी, राजकीय बॉयज स्कूल में चौथी, राजकीय गर्ल्स स्कूल एनआईटी-5 में आठवीं व नौवीं, राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजकीय ब्वाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-5 में छटी व सातवीं, राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-1 मट्रो में दूसरी और राजकीय ब्वाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिकोना पार्क में से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए आवेदकों के रोल नंबर आवेदन के दौरान मिले रजिस्ट्रेशन नंबर को ही माना जाएगा। रोल नंबर अलग से जारी नहीं किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के अलाटमेंट की सूची को गुरुवार को बीईओ कार्यालय में लगाया जाएगा। सीटिग प्लान को परीक्षा केंद्र के समय ही बताया जाएगा। परीक्षा केवल उन्हीं विद्यार्थियों की होगी जिन्होंने प्राइवेट स्कूल से अपनी पिछली कक्षा पूरी की है। सरकारी स्कूल से अपनी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी।
ऐसे विद्यार्थियों को पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों पर आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में दाखिला दसवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। अगर विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित किया जाता है। इस बार नियम 134ए के तहत स्कूलों की खाली सीटों के लिए बहुत ही कम आवेदन आए हैं। कुल सीटों के आधे आवेदन भी इस बार नहीं आए। अभिभावकों में भी नियम 134ए के तहत कोई उत्साह नहीं है। इसका एक कारण यह भी है कि बच्चे स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं। स्कूल अगस्त महीने से खुले हुए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नियम 134ए के तहत जिला में कुल 3914 सीटें है। कक्षा दूसरी के लिए 565, कक्षा तीसरी के लिए 624, कक्षा चौथी में 552, कक्षा पांचवीं में 575, कक्षा छठी में 451, कक्षा सातवीं में 450, कक्षा आठवीं में 427, कक्षा नौवीं में 270 सीटें है। परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित की जाएगी है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर ने बताया कि विभाग की ओर से परिक्षा देने के लिए पहुंचने वाले विद्यार्थियों को आइडी प्रुफ और अप्लाई किया गया आनलाइन फार्म साथ लाने के लिए कहा गया है। परिक्षा का समय दोपहर 12 से सायं 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही विभाग की ओर से कहा गया है कि साढ़े 10 बजे विद्यार्थी अपने-अपने सेंटरों पर पहुंच जाएं। स्थानीय कार्यालय के अधिकारियों कहना है कि 10 दिसंबर तक उनकी ओर से रिजल्ट के लिए मार्किंग करके ऑनलाइन करना है और 13 दिसंबर को पंचकूला हेड ऑफिस से अलाटमेंट कर दी जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।