January 23, 2025

प्रतिनिधि मंडल ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधिओं का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस के प्रतिनिधि ह्यूगो और माणिक साहा द्वारा सेक्टर-14 स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के नशा मुक्ति केंद्र प्रांगण में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया गया व जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जनकल्याण हेतु चलाई जा रही गितिविधियों की सराहना की।

इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल द्वारा फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, स्वयंसेवको से साथ ‘कोरोना काल में किये गए सेवा कार्य में मुसीबत तथा उनके समाधान’ विषय पर चर्चा की गई तथा भविष्य में आने वाली वैश्विक आपदा से निपटने के बारे में भी विस्तृत रूप से मंथन किया गया।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोरोना काल में रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ की गई सेवा के लिए फरीदाबाद की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा स्वयंसेवकों का आभार प्रकट किया गया।