November 17, 2024

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई, इस बार चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे

Lok Sabha Election/Alive News: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है। हरियाण की 10 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है। हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी। इस बार भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में चुनाव होंगे।वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है और 4 जून को नतीजे आएंगे। 2019 के आम चुनाव में भी कुल सात फेज में वोटिंग हुई थी।

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी।
तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी।
चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।
पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।
छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
नतीजे 4 जून को आएंगे।

हरियाणा में 13 लोकसभा सीटे ये है-
अंबाला, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसाब, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा, सोनीपत का नाम शामिल है।

बीजेपी ने 6 उम्मीदवार घोषित किए-
अंबाला और सिरसा सीट रिजर्व है। अंबाला से बंतो कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव, फरीदाबाद स कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है।

बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह (गुरुग्राम), कृष्ण पाल गुर्जर (फरीदाबाद) और चौधर धर्मवीर सिंह (भिवानी) को फिर से टिकट दिया है।
बीजेपी की लिस्ट में मनोहर लाल खट्टर को करनाल से उम्मीदवार बनाया गया है।