January 26, 2025

देसी कट्टे सहित आरोपी को अपराध शाखा टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News अपराध शाखा उंचा गांव प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज कुमार की टीम ने देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को अपराध शाखा की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर 2 हुड्डा मार्केट के पास से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी(28) हरकेश नगर पल्ला का रहने वाला है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी पर पूर्व में चोरी 8 मुकदमें थाना शहर बल्लबगढ़, कोतवाली, डबुआ में दर्ज है। आरोपी अभी करीब 12 दिन पहले अदालत से जमानत पर आया था। आरोपी देसी कट्टे को कोसी मथुरा में किसी अनजान व्यक्ति से 3000 रुपए में वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।