January 7, 2025

निगम प्रशासन कभी भी गांव खोरी में बने अवैध निर्माण की कार्यवाही को दे सकता है अंजाम

Faridabad/Alive News : निगम प्रशासन ने गांव खोरी में बने अवैध निर्माण को ढहाने की तैयारी पूरी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि निगम प्रशासन कभी भी गांव खोरी में बने अवैध निर्माण की कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। इसको लेकर बीते मंगलवार को पुलिस विभाग ने दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी व सशस्त्र सीमा बल व निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के भी जवानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ के लिए पुलिस की तरफ से डीसीपी एनआईटी अंशु सिंगला को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। उनके साथ दो अन्य डीसीपी, 14 एसीपी, 50 इंस्पेक्टर, 10 सब-इंस्पेक्टर व करीब 3000 पुलिस व आरएएफ के जवानों को तोड़फोड़ के दौरान तैनात किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी एनआईटी डॉ. अंशु सिंगला का कहना है कि फरीदाबाद पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने के दौरान कानून व्यवस्था किसी भी तरह प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार एमसीएफ द्वारा तोड़ा जाएगा। जिसके लिए पुलिस एमसीफ को उचित सुरक्षा मुहैया कराएगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

बता दें, कि निगमायुक्त ने मंगलवार को दल बल के साथ खोरी गांव में जायजा लिया और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कुल छह सप्ताह में कार्रवाई कर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया गया था। बुधवार को कोर्ट के आदेश जारी हुए पूरे एक माह बीत चुका है। मंगलवार सुबह करीब छह बजे निगमायुक्त अपनी टीम के साथ खोरी गांव पहुंची। वहां मौके पर पहुंचकर निगमायुक्त ने सर्वे रिपोर्ट व वास्तविक स्थिति के आधार पर खोरी गांव का जायजा लिया।

निगम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित मामले में निगमायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने कहा कि खोरी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की जल्द ही अनुपालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी नागरिकों से भी अपील की गई है कि वह कोर्ट के निर्देशों का पालन करने में सहयोग करें। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि खोरी वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं। छह सप्ताह के अंदर हमें निर्देशों का पालन करना है।

इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासनिक तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जल्द ही होने वाली कार्रवाई को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण तालमेल के साथ काम करें। मीटिंग में डीसीपी एनआईटी डॉ. अंशु सिंगला, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, अलका चौधरी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।