January 15, 2025

सुदामा मिलन के साथ श्रीमदभागवतकथा का समापन

Faridabad/Alive News : सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान में श्री अद्भुत धाम हनुमान मंदिर की ओर से चल रही पितृ मोक्ष हेतु सामूहिक श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास अद्भुत धाम पीठाधीश्वर महंत श्री लक्ष्मी नारायण जी महाराज ने श्रीमदभागवतकथा सप्ताह के आखिरी दिन कथा का संपूर्ण संक्षिप्त वर्णन करते हुए श्रीकृष्ण सुदामा मिलन का बहुत ही सुन्दर व्याख्यान किया |

श्रीकृष्ण द्वारा सुदामा को दो मुठ्ठी चावल के बदले दो लोक प्रदान करने के मनोहारी वर्णन  तथा हजारों मंगलदीप आरती के साथ श्रीमदभागवत कथा का समापन हुआ |

20 सितंबर विशेष त्रिपिंडी श्राद्ध प्रात: 8 बजे होगा। 11 बजे पूर्णाहुति के बाद कथा स्थल दशहरा मैदान में सम्मान समारोह होगा जिसमें केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल तथा शहर के समाजसेवी व परमार्थ करने वालों एवं अद्भुत में सेवारत भक्तों को सम्मानित किया जाएगा और उसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।