December 19, 2024

ग्रीवेंस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने 14 मामलों की सुनवाई की

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हाल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने बतौर मुख्यमंत्री शिरकत की। इस दौरान उनके अध्यक्षता वाली में बैठक में 14 मामलों पर सुनवाई हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत समेत डीसी विक्रम सिंह यादव और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद है।

बता दें, कि इस इस ग्रीवेंस मीटिंग में लोगों ने पीपीपी और ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके अलावा लोगों ने बताया कि बिल्डर मनमानी कर रहा है।