December 23, 2024

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मानव तस्करी के प्रति किया जागरूक

Faridabad/Alive News: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि मानव तस्करी संगीन अपराध है। इस अपराध खत्म करने के लिए स्लम बस्ती क्षेत्र में मानव तस्करी के बारे में लोगों को जागरूक किया।

रेनू भाटिया ने शाम को एसजीएम नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट के सहयोग से स्लम बस्ती (झुग्गी) क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, फरीदाबाद पर मानव तस्करी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन ने देश-प्रदेश में हो रही घटनाओं के मामलों को साझा करते हुए मानव तस्करी के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी कानूनन संगीन अपराध है। इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मानव तस्करी से पीड़ित व्यक्ति से देह व्यापार, घरेलू काम तथा गुलामी इत्यादि कार्य उसकी इच्छा के विरुद्ध करवाए जाते हैं। यदि इस समस्या को जड़ से खत्म करना है तो पूरे समाज को जागरूक करना होगा।

वहीं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह लोभर, वन स्टाप सेंटर की संचालिका मोनू यादव, खोया पाया के इंचार्ज सुरजीत सिंह, एन्टी ह्युमन ट्रैफिक यूनिट के चित्र अमर सिंह एवं सुपरवाईन्ट आई. सीडीएम सेल ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी।