April 4, 2025

कालीन बेचने वाले ने ही मेले में कालीन बेचने वाले को लगाई थी 3.40 लाख की चपत, पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News: सूरजकुण्ड मेले में कालीन बेचने वाले दुकानदार के साथ फ्रॉड करने वाले शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान श्रीनगर निवासी इकबाल के रूप में हुई है। आरोपी से पुलिस ने 7 कालीन बरामद की है।

पुलिस ने आरोपी को साइन बाग भास्कर एनक्लेव दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जीजा के साथ मिलकर योजना के तहत सूरजकुण्ड मेले में शिल्पी कारीगर के साथ फ्रॉड करने की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ में पता चला की आरोपी कालीन बेचने का काम करता है। जिनको डिजिटल ट्रांजैक्शन का कम ज्ञान होता है। जिसके लिए आरोपी अपने जीजा के साथ ठगी की योजना बनाकर 11 फरवरी के दिन सूरजकुण्ड मेले में कालीन शिल्पी दुकानदार अलाउद्दीन से अलग अलग रंग के सात कालीन खरीद लिये। कालीन की कीमत करीब 3.40 लाख रुपए है।

कालीन की पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कहकर ट्रांजेक्शन सेक्स्फुल का मैसेज दिखाकर, कालीन अपनी गाड़ी में रखकर मौका से फरार हो गये। आरोपी से 7 कालीन बरामद किये गये गिरफ्तार आरोपी इकबाल की पूछताछ में पता लगा है कि फरार आरोपी ताहिर के खिलाफ पहले भी इसी तरह के 4 केस दर्ज है। जिसमे से 2 दिल्ली में, एक मुम्बई में और एक श्रीनगर में दर्ज है। आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के जीजा ताहिर को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।