January 23, 2025

अनियंत्रित होकर बस ने तीन यात्रियों को कुचला, दो घायल

Vijayvada/Alive News: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा बस स्टैंड पर एक खौफनाक हादसा हुआ। हालाँकि इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है। बता दें कि सोमवार को पंडित नेहरू बस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12 पर बैठे यात्रियों पर एपीएसआरटीसी की एसी मेट्रो लग्जरी बस अनियंत्रित होकर यात्रियों के ऊपर चढ़ गई। जिसकी वजह से तीन यात्रियों की मौत हो गयी।वहीं दूसरी तरफ दो यात्री घायल हो गए। तो आइये जानते हैं इस खबर को थोड़ा विस्तार से।

मिली जानकारी के मुताबिक विजयवाड़ा-गुंटूर नॉन स्टॉप बस विजयवाड़ा बस स्टैंड पर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक बस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो बस धीरे चली, लेकिन बाद में बस अनियंत्रित हुई और फिर बस स्टैंड पर लगी रेलिंग और कुर्सियों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। वहीं कुर्सियों पर कई लोग भी बैठे थे, जो अनियंत्रित बस की चपेट में आ गए। यात्रियों को टक्कर मारने के बाद भी बस नहीं रुकी। बस आगे जाकर जो स्टाल लगे हुए थे उनके सामने रुकी। वहीं इस हादसे को देखने के बाद वहां मौजूद अन्य यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ यात्री खुद को बचाने के लिए बस स्टेशन में इधर-उधर भागने लगे। बस के अंदर भी 24 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं।

जांच के आदेश
वहीं पूरे मामले को लेकर एपीएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक द्वारका तिरुमाला राव ने आरटीसी अधिकारियों और यात्रियों से बातचीत की। उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरटीसी घायलों का चिकित्सा खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा कि “बस के ड्राइवर की उम्र लगभग 60 वर्ष है और वाहन भी फिट स्थिति में है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह तकनीकी खराबी थी या ड्राइवर की गलती थी जिसके कारण दुर्घटना हुई।”