January 23, 2025

बोर्ड परीक्षा देने पहुंची छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत होने से मचा हड़कंप

Lucknow/Alive News : अमेठी जिले के रामजानकी बालिका इंटर कॉलेज सेमरौता में बुधवार को हाईस्कूल की एक परीक्षार्थी की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया। घरवालों के अनुसार वह बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परविारीजनों को सौंप दिया है।

शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की पुत्री ममता, रामजानकी बालिका इंटर कॉलेज सेमरौता में हाईस्कूल की छात्रा थी। यही इंटर कॉलेज उसका बोर्ड परीक्षा केंद्र भी था।

केंद्र व्यवस्थापक कनकलता श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार की सुबह ममता जब सीढ़ियां चढ़कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने लगी तभी बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे केंद्र पर हड़कंप मच गया। व्यवस्थापक समेत अन्य स्टाफ ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ममता को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर ममता के परिवारीजन और एसओ संतोष सिंह भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। एसओ संतोष सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराने और मामले की छानबीन की बात कही लेकिन ओमप्रकाश ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव घरवालों को सौंप दिया।