April 5, 2025

भारतीय रेलवे में सबसे बड़ा पद, पढ़िए खबर

Railway/Alive News: देश में जब सस्ती और सुविधाजनक जर्नी की बात आती है तो सबसे पहले इंडियन रेलवे ही याद आता है। क्योंकि उसका नेटवर्क इतना बड़ा है कि आपको अपने प्लेस पर जाने के लिए कोई न कोई ट्रेन तो मिल ही जाती है। सबसे खास बात कि इसका किराया भी ज्यादा नहीं होता है, लेकिन आज हम रेलवे के एक अलग ही फेक्ट के बारे में बात कर रहे हैं।

इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। इतने बड़े नेटवर्क और कर्मचारियों को संभालने के लिए दमदार लीडरशिप की जरूरत होती है।

भारतीय रेलवे में सबसे बड़ा पद चेयरमैन का होता है। ये पद भारत सरकार के सचिव के बराबर माना जाता है। चेयरमैन पूरे रेल नेटवर्क की देखरेख करते हैं।

कौन बन सकता है चेयरमैन-

इस पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए और रेलवे में 20 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स या संबंधित फील्ड में डिग्री होनी चाहिए।

कैसे होता है चुनाव-

चेयरमैन के पद के लिए उम्मीदवारों का चुनाव उनके पढ़ाई-लिखाई और एक्सपीरिएंस के आधार पर किया जाता है। योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और फिर उनका इंटरव्यू होता है।

कितनी होती है सैलरी-

खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे के चेयरमैन को हर महीने करीब 2,25,000 रुपये मिलते हैं, साथ ही महंगाई भत्ता भी मिलता है।

चेयरमैन की जिम्मेदारियां-

पूरे रेल नेटवर्क का ऑपरेशन और देखरेख करना। रेलवे की नीतियों और योजनाओं को बनाना और लागू करना। रेलवे के विकास और आधुनिकीकरण के लिए काम करना। रेलवे कर्मचारियों के कल्याण और प्रशिक्षण का ध्यान रखना। रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करना। सरकार और अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाए रखना। भारतीय रेलवे के चेयरमैन का पद बहुत जरूरी होता है। वे देश के सबसे बड़े परिवहन नेटवर्क को चलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।