January 27, 2025

नीलम चौक की खूबसूरती पर दाग बन रहा फुटपाथ पर पड़े कूड़े का ढ़ेर, सफाई के दावों का सच

Faridabad/Alive News: देश के महान नेताओं की प्रतिमा से घिरे और एनआईटी की पहचान नीलम चौक के रेलवे रोड पर बेरी के पेड़ की छटाई कर टहनियां और पत्ते सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर डाल दिये है। इन टहनी और पत्ते की वजह से पैदल चलने वाले लोगों का फुटपाथ पर चलना बंद हो गया है। ताज्जुब की बात है कि कूड़ा देखकर आसपास के लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे के फुटपाथ को कूड़ा डालकर खत्ता बनाना शुरू कर दिया है। इस गंदगी की वजह से पैदल चलने वाले लोगों का सड़क से आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। यह समस्या न केवल पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह स्वच्छता अभियान और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी चुनौती है। मजे की बात तो यह है कि इस सड़क के चौराहे से नगर निगम के अधिकारी, बड़खल के विधायक गुजरते हैं, लेकिन यूको बैंक के सामने फुटपाथ पर पड़ा कूड़ा-करकट दिखाई नही दे रहा।

दरअसल, एनआईटी पांच नीलम चौक रेलवे रोड पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां से आवागमन करते हैं। कुछ लोग पैदल भी गुजरते हैं। फुटपाथ पर पेड़ की टहनी और कूड़ा-करकट होने की वजह से लोग चलने के लिए सड़क का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी समस्या को देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं। हालांकि यहां के लोगों ने पेड़ की टहनी और कूड़ा-करकट उठाने के लिए सम्बंधित कर्मचारी और अधिकारी को फोन से शिकायत दी है लेकिन कर्मचारी और अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रैग रही। 

क्या कहना है लोगों का
यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है और हमें मजबूरन सड़क से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। हमने नगर निगम अधिकारियों से फोन से शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-शोभा, महिला
 
यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। मेरे बच्चे स्कूल जाने के लिए इसी सड़क से गुजरते हैं और मुझे उनकी सुरक्षा की चिंता रहती है।
-मालती, राहगीर एवं एसी नगर निवासी।

यह समस्या न केवल पैदल चलने वालों के लिए खतरनाक है, बल्कि यह हमारे व्यवसाय के लिए भी नुकसानदायक है। हम ग्राहकों को साफ-सुथरा माहौल देना चाहते हैं, लेकिन चौक पर से किसी ने बेरी का पेड कटवाकर टहनिया फुटपाथ पर डाल दी है और अब लोगों ने कूड़ा-करकट डालना शुरू कर दिया है। इस से कूड़े का डेर बढ़ रहा है।
-संजीव मंडल-स्थानीय नीलम चौक व्यवसायी।