December 28, 2024

ऑटो चालक की बेटी ने पीसीएस-जे परीक्षा पास कर पुरे देश में प्राप्त किया पहला स्थान

Dehradun/Alive News : ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालने वाले अशोक कुमार टोडी के लिए बृहस्पतिवार का दिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी लेकर आया। अशोक की बेटी पूनम टोडी ने न केवल पीसीएस-जे परीक्षा पास की बल्कि सर्वाधिक अंक लाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।

हाल ही में पीएनबी में हुए देश के सबसे बड़े घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लेकर पीसीएस जे के इंटरव्यू में जब सवाल पूछे गए तो पढ़िए क्या जवाब दिया। नीरव मोदी देश से भाग गए हैं, उन्हें वापस लाना हो तो क्या करना होगा? ऐसे तमाम सवालों का सामना करने के बाद आठ युवाओं को प्रदेश की न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता मिली है।

टॉपर पूनम टोडी, पांचवें स्थान पर रहने वाली चेरब बत्रा और सातवें स्थान पर रहने वाली तनुजा कश्यप से पूछे गए सवाल और उनके जवाब, आप भी पढ़िये। सिलेबस से जुड़े सवालों के अलावा कई ऐसे सवाल पूछे गए जो कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा के लिए काम के साबित हो सकते हैं।

ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालने वाले अशोक कुमार टोडी के लिए बृहस्पतिवार का दिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी लेकर आया। अशोक की बेटी पूनम टोडी ने न केवल पीसीएस-जे परीक्षा पास की बल्कि सर्वाधिक अंक लाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।

हाल ही में पीएनबी में हुए देश के सबसे बड़े घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लेकर पीसीएस जे के इंटरव्यू में जब सवाल पूछे गए तो पढ़िए क्या जवाब दिया। नीरव मोदी देश से भाग गए हैं, उन्हें वापस लाना हो तो क्या करना होगा? ऐसे तमाम सवालों का सामना करने के बाद आठ युवाओं को प्रदेश की न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता मिली है।

टॉपर पूनम टोडी, पांचवें स्थान पर रहने वाली चेरब बत्रा और सातवें स्थान पर रहने वाली तनुजा कश्यप से पूछे गए सवाल और उनके जवाब, आप भी पढ़िये। सिलेबस से जुड़े सवालों के अलावा कई ऐसे सवाल पूछे गए जो कि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा के लिए काम के साबित हो सकते हैं।


सवाल : आप जज क्यों बनना चाहते हैं?
जवाब : मेरा बचपन से ही अपने समाज के लिए कुछ करने का मन था। मैंने सोचा कि मैं कैसे समाज को बेहतर न्याय दिला सकती हूं। मुझे यह रास्ता सबसे बेहतर लगा।
सवाल : आपने काला कोट क्यों पहना है?
जवाब : कोट का यह काला रंग आत्मविश्वास का द्योतक है।
सवाल : आप प्रतिष्ठा और शक्ति में से किसे चुनेंगे?
जवाब : प्रतिष्ठा को। क्योंकि प्रतिष्ठा होगी तो शक्ति खुद ही आ जाएगी। जैसे कि अन्ना हजारे।
सवाल : मंगल पांडे को जानते हो? अगर क्रांति के वक्त वह पाकिस्तान में होते तो क्या होता?
जवाब : उस वक्त पाकिस्तान नहीं, पूरा हिंदुस्तान ही था।