February 24, 2025

लघु नाटिका के माध्यम से मेले में दर्शकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: बड़ी चौपाल के मुख्य मंच से आज शहर में सफाई रखने तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। फरीदाबाद नगर निगम की ओर से प्रायोजित इस नाटक में दिखाया गया कि लोगों को अपनी दिनचर्या में कौन-कौन से परिवर्तन करने चाहिए।

फरीदाबाद के निवासी अमित माथुर, वसीम अहमद, रविशंकर, अमरजीत, तब्बू, स्नेहा, पुनीत, शिवानी, निखिल चौहान आदि कलाकारों ने सामाजिक बुराईयों पर एक नाटक की प्रस्तुति दी। इस नाटक में दिखाया गया कि पेड़ काटने से हमें कितना नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सफाई की ओर ध्यान नहीं देने से बीमारियां हमारे आसपास ही रहती हैं।

इसी प्रकार पॉलिथिन का प्रयोग करना बंद कर देना चाहिए। पेट्रो वाहनों का प्रयोग करने की बजाय हम साईकिल पर चलें तो सेहत भी बनी रहेंगी व वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। नाटक में दिखाया गया कि स्वस्थ शहर के लिए स्वयं को स्वस्थ रखना अति आवश्यक है। इस प्रस्तुति में कलाकारों का अभिनय काफी जानदार रहा।