Faridabad/Alive News: हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में मनमानी जारी है। इस मनमानी को रोकने के लिए मंच द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री चेयरमैन FFRC व जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे गए पत्रों पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि जब अभिभावक स्कूलों की मनमानी के आगे पूरी तरह से लूट पिट जाते हैं उसके बाद तब दिखावे के लिए छोटी मोटी कार्यवाही की जाती है। मंच का आरोप है कि आपसी मिलीभगत के चलते पिछले कई सालों से ऐसा हो रहा है।
मंच का कहना है कि
जिले में जितने भी बड़े स्कूल संचालित हो रहे हैं वे बड़े नेता या रसूखदार व्यापारियों द्वारा संचालित हो रहे हैं जिन्हें रोकने व टोकने वाला कोई नहीं है।
मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा व लीगल एडवायजर एडवोकेट बी एस विरदी ने कहा है कि नेता व अधिकारियों द्वारा निजी स्कूल संचालकों को दिए जा रहे सरंक्षण के चलते ही स्कूल वाले सभी नियम कानूनों का उल्लंघन करके छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। नेता,अधिकारियों और स्कूल संचालकों के इस नापाक गठबंधन को रोकने के लिए सभी छात्र व अभिभावकों को एकजुट व जागरूक होना पड़ेगा और मनमानी का बिना किसी डर के विरोध करना होगा।