Faridabad/Alive News : पेयजल की किल्लत झेल रहे डबुआ कॉलोनी के ए व बी ब्लॉक के लोगों ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आई महिलाओ ने खाली बाल्टी और श्लोगन लिखी तख्तियों से विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने निगम कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि कर्मचारी पानी माफिया से मिलीभगत कर इलाके की पेयजल आपूर्ति बाधित कर रहे है। स्थानीय महिला सुधा, सरोज, गुड्डी का कहना है कि वह इस संबंध में पार्षद और नगर निगम अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके है, मगर, समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस माह में हर साल की तरह पानी की किल्लत बनी हुई है।
पानी की किल्लत से जूझ रहे डबुआ कॉलोनी ए व बी ब्लॉक की महिलाओं का कहना था कि सरकारी ट्यूबवेल पर राजनीति हावी हो रही है। ट्यूबेल वाल्व को कुछ लोगों ने इस तरह सेट कर रखा है जिस से की कुछ निश्चित एरिया तक ही पानी की सप्लाई होती रहे और पीछे के क्षेत्र के लोगों को पानी ना मिले। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि टैंकर से पानी मंगवाना काफी महंगा पड़ रहा है। उन्हें एक टैंकर के लिए 700 रुपये देने पड़ते हैं लेकिन टैंकर का पानी भी काफी गंदा और बदबूदार होता है जिससे ना तो बर्तन धो सकते हैं और ना ही अन्य कार्य कर सकते हैं। ऐसी महंगाई में यदि सभी लोग टैंकर से पानी मंगवाने लगे तो घर का खर्च चलाना भारी हो जाएगा।
डबुआ कॉलोनी के प्रधान नफीस खान ने बताया कि आज वह निगम कार्यालय नगर निगम कमिश्नर से पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंचे थे। लेकिन कमिश्नर अपने कार्यालय में नहीं मिले। जिसके बाद उन्होंने सीएम विंडो पर भी एक शिकायत लगाई है। नफीस खान ने कहा कि यदि सीएम विंडो की शिकायत के बाद राहत नही मिलती है तो बड़ा जन आंदोलन करेंगे।
क्या कहना है जिम्मेदार का
डबुआ कॉलोनी ब्लॉक ए एवं बी में पिछले कई महीनों से पानी की किल्लत बनी हुई है। इसी को लेकर आज वार्ड की महिलाएं नगर कार्यालय पहुंची है। हालांकि कई बार इस संबंध में पहले भी निगमायुक्त को शिकायत दी जा चुकी है और उन्होंने समस्या के समाधान का प्रयास भी किया। लेकिन निगम में बैठे कुछ अधिकारी काम नहीं करना चाहते और अन्य के साथ मिलकर राजनीति कर रहे हैं जिसका हर्जाना वार्ड 11 के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि इस बार वह इस मामले में स्वयं संज्ञान लेंगे और लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिलाएंगे।
-मनवीर भड़ाना, निवर्तमान पार्षद वार्ड-11