Faridabad/Alive News : एयरफोर्स क्रिकेट ग्रांउण्ड में चल ही क्रिकेट प्रतियोगिता में क्ववाटर फाईनल का पहला मैच चैम्पियन क्लब और एसजीएम क्लब के बीच खेला गया। चेम्पियन क्लब के कप्तान सेंडी ने टॉस जीतकर पहले फिल्डींग करने का निर्णय लिया। एसजीएम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रनों का स्कोर सामने वाली टीम के आगे रखा।
एसजीएम क्लब की और से हरेन्द्र गोंसाई ने 35 गेंदां पर 75 रनों की ताबड़तोड पारी खेली, जिसमें 7 छक्के लगाये वही पारस ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए हॉफ सेंचुरी लगायी। चैम्पियन क्लब की शुरूआत काफी खराब रही 30 रन पर 4 विकेटों का झटका उन्हें लगा, जिससे टीम हार की तरफ बढ़ रही थी। मगर टीम के खिलाडी अरूप ने 49 गेंदो पर 70 रनों का स्कोर अपनी टीम को दिया, मगर वह टीम को पराजित होने से नहीं बचा पाये, और यह मैच एजीएम क्लब ने 31 रनों से जीत लिया और फाईनल में अपनी जगह बनायी।
चैम्पियन क्लब की टीम 140 रनों पर ऑल आऊट हो गयी। अनिल चौधरी और अंण्डा सिंह ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को विजयी बनाने का प्रयास करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिये। केशव ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया। हरेन्द्र को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे क्वार्टर फाईनल मैंच में सन राईजरस व फिनिक्स के बीच खेला गया। सनराईजरस क्लब ने पहले टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षक करने का फैसला किया।
फिनिक्स के सलामी बल्लेबाज औमी और मोहन खान ने अच्छी शुरूआत की। 6 ओवर में 36 रन और 2 विकेट गिरने के बाद संजय और जतिन ने पारी को सम्भाला। संजय उर्फ कुल्छे ने 70 रन का और फजिक ने 48 रन का योगदान दिया। अन्तिम 2 ओवर में संतोष और इरफान खान ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 2 ओवर में 40 रन जोड कर टीम का स्कोर 189 पहुंचा दिया। जवाब में सनराईजर्स की टीम 130 रन ही बना सकी।
हिमान्शु पुनिया ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया। फिनिक्स की तरफ से सेन्डी फतेहपुरिया ने 3/20/2 इरफान 3/22/1, जतिन 3/14/0, अमित 3/19/2, सुनिल 3/15/2, उदय 2/10/1 का योगदान दिया। संजय सिंह को 70 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। फिनिक्स क्लब ने ये मुकाबला 59 रन से जीता और उनका मुकाबला सेमीफाईनल में एफसीएससी क्लब के साथ होगा।